स्टाटर में करंट आने से युवक की मौत*

इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव भीलपुर में बीती रात नलकूप के स्टाटर में करंट आ गया। करंट लगने से युवक की मौत हो गई।गांव भीलपुर निवासी जितेंद्र सिंह (28)पुत्र महेंद्र सिंह नगर में अलीगढ़ मार्ग पर बीज की दुकान है। स्वजनों के अनुसार मध्य रात्रि वह खेत पर सिंचाई करने चले गए। इस दौरान नलकूप चालू करते समय स्टाटर में करंट आ गया। उपचार के लिए युवक को अलीगढ़ लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव को गांव लेकर बापस आ गए। हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। स्वजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। वहीं चर्चा यह भी है कि कूलर में करंट आने से युवक की मौत हुई है।विदित रहे कि मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर के थे। अपने पीछे पत्नी गीता, तीन मासूम बच्चों को छोड़ा है।