*”वायरल फीवर-निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – बदलते मौसम में वायरल फीवर, निमोनिया के रोगी ओपीडी में रहे हैं। प्रतिदिन ओपीडी में 100 से 120 बीमार बच्चे आ रहे हैं, जिनमें अधिकांश वायरल फीवर के होते हैं। इसके आलवा सात-आठ निमोनिया पीड़ित बच्चे भी आ रहे हैं, जिनको ओपीडी में जांच कर उपचार दिया जा रहा बुधवार को एमसीएच विंग के बच्चा वार्ड एक निमोनिया पीड़ित बच्चे को भर्ती कराया।
बाल रोग चिकित्सक डॉ. वैभव गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में सर्दी बढ़ रही है। सर्दी की शुरूआत और समाप्ति पर बीमारी बच्चों को अधिक सताती है। वर्तमान में ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 120 बीमार बच्चे पहुंच रहे है, जिनमें अधिकांश वायरल फीवर के होते हैं। छह-सात बच्चे निमोनिया से बीमार आ रहे हैं। बच्चे की पसलियां चलने लगती है। ऐसे बच्चों को मुंह से सांस लेने में दिक्कत होती है। सांस लेते-लेते जब वह थम जाता है तब सांस रुकने लगती है। ऐसे रोगी बच्चे को मशीनों के माध्यम से ऑक्सीजन देने के लिए उच्च चिकित्सा सेंटर को रेफर किया जाता है। बुधवार को भी निमोनिया से बीमार एक बच्चे को वार्ड में भर्ती किया गया है।
दोपहर तक जांच कराने को पैथोलॉजी में लगी रही भीड़ एटा। मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी में बुधवार दोपहर तक जांच कराने वालों की भीड़ लगी रही। जांच को सैंपल देने के बाद मरीज जांच रिपोर्ट लेने के लिए दोपहर दो बजे तक बैठे रहे। पैथोलॉजी में दोपहर दो बजे मरीजों को जांच रिपोर्ट पर्चे पर लिखकर दी गई। उसके बाद पैथोलॉजी में भीड़ कम हुई। बुधवार को पैथोलॉजी में जांच कराने को 185 लोगों ने पंजीकरण कराया।