*छह साल बाद प्रशासन दिला पाया जमीन, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा/नूहखेड़ा, – विद्युत करंट में जान गंवाने वाले दो लोगों की पत्नियों को छह साल बाद पट्टे की भूमि मिल सकी। बुधवार को प्रशासन काफी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा और दोनों महिलाओं को पट्टे की भूमि दिलवाई।
बता दें कि कोतवाली जलेसर के गांव लोहचा नाहरपुर में दो युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गए थे। करंट लगने से दोनों की मौत हो गई थी। प्रशासन ने उस समय पट्टे की भूमि दिलवाने का आश्वासन दिया था। पट्टे की भूमि पर किसी ओर कब्जा कर ली थी। लेखपाल ने कई बार कार्रवाई की। भूमि मुक्त नहीं हो सकी थी। कार्रवाई के बाद कोई न कोई अड़चन आ रही थी। बुधवार को तहसीलदार अजीत कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यवीर सिंह, एसएसआई अजब सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा पट्टे की भूमि दोनों महिलाओं गुड्डी देवी को दिलवाई गई है।