मारहरा नगरपालिका का निरीक्षण करने पहुंचे अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त

एटा।अलीगढ़ के नगर निगम आयुक्त मारहरा नगर पालिका का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने पालिका से जुड़ीं सरकारी योजनाओं और लाभार्थियों की भी जानकारी ली।
बुधवार को अलीगढ़ नगर निगम के आयुक्त अमित आसेरी (आईएएस) मारहरा नगर पालिका पहुंचे। यहां उन्होंने पालिका भवन, कार्यालय एवं कस्बा में बने सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया। नवनिर्मित डॉ. भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय का अवलोकन करते हुए उन्होंने पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पुस्कालय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिये काफी सहायक साबित होगा। उन्होंने घोषणा की, कि जल्द ही पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकें एवं बुक सेल्फ भी उनकी ओर से उपलब्ध कराई जायेंगी। इसके बाद उन्होंने कस्बा में बने कई प्रधानमंत्री आवासों का भी निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान नगर आयुक्त कस्बा के नदरई रोड स्थित कूड़ा प्रबंधन केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी कैलाशनाथ मिश्रा को निर्देशित किया कि, गीले और सूखे कूड़े का नियमित प्रबंधन कराया जाये। केंद्र पर विद्युत कनेक्शन न मिलने पर उन्होंने जल्द से जल्द कनेक्शन निर्गत कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाया जाये। कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाये। उन्होंने पालिका क्षेत्र की सड़कों को जल्द गड्ढामुक्त कराने के लिये भी निर्देशित किया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कस्बा में साफ, सफाई सुदृढ़ बनाये रखने एवं संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु नियमित कीटनाशक दवाई की फॉगिंग के लिये भी आदेश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी, ईओ कैलाशनाथ मिश्रा, चन्द्रपालसिंह, सादनवर कुरैशी, दयाराम, मनोहरलाल आदि मौजूद रहे।