
एटा ~ लोकमन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह की उपस्थिति में “यातायात जागरूकता माह नवंबर वर्ष 2022” का समापन समारोह आयोजित किया गया।
आज दिनांक 30.11.2022 को लोकमन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगंज रोड एटा में यातायात जागरूकता माह नवंबर वर्ष 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी एटा द्वारा यातायात नियमों का पालन करते हुए नियमों के प्रति जागरूक रहने के संबंध में वक्तव्य दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहते हुए उनका पालन करना चाहिए। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा यातायात नियमों के संबंध में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसके उपरांत बच्चों को जिलाधिकारी एटा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री सुनील कुमार सिंह, प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात श्री बचान सिंह शाक्य, उप निरीक्षक यातायात सतीशचंद व अन्य यातायात कर्मी एवं अन्य पुलिस बल सहित स्कूल स्टाफ व भारी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद रहे।
यातायात माह के अंतर्गत किए गए कार्यों का विवरण
- जनपद में 53 व शहर में 01 नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया
- वाहनों द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया गया।
- यातायात स्लोगन नियमों एवं सुरक्षात्मक निर्देश संयुक्त 25,100 पंपलेट बाँटे गए
- यातायात जागरूकता हेतु 35 होर्डिंग्स लगाए गए।
- 3917 ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए व समाचार पत्रों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया।
- जनपद में 2786 पोस्टर व 94 बैनर लगाए गए हैं।
- यातायात माह के अंतर्गत 65 स्कूलों में सभाएँ आयोजित कराई गई जिसमें 25560 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
- यातायात माह के अंतर्गत 3834 ई-चालान किए गए हैं।
- यातायात माह के अंतर्गत कुल 38,75,000 रुपए का शमन शुल्क किया गया।