जोन परिक्षेत्र अध्यक्ष बनाए गये मो0 आदिल मिली नयी जिम्मेंदारी

वाराणसी भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने बड़ी जिम्मेंदारी देते हूए मोहम्मद आदिल को वाराणसी जोन परिक्षेत्र का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है मो0 आदिल बहोत ही मिलनसार मृदुभाषी और पत्रकारों के हित मे काम करने वाले बताए जाते हैं
इनके अधिकार क्षेत्र में कुल 10 जिले आते है।
जिसमे 1 , वाराणसी , 2 , 3 जौनपुर, 4 गाजीपुर, 5 सोनभद्र, 6 भदोई , 7 मिर्जापुर , 8 मऊ , 9 बलिया, 10 आजमगढ़ आदि जिले है
इनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही पत्रकारों मे हर्ष की लहर दौड़ गयी
इनके आवास पर बधाई देने वालों का मजमा लग गया बधाई देने वाले पत्रकारों मे राजेन्द्र जायसवाल , अशोक श्रीवास्तव , उप्पल मुखर्जी ( दादा ) बंटी अहमद , मनोज कुमार, आर के साहनी , सुजीत कुमार पटेल, ताजुददीन अंसारी, जहीर बाबा, मतीन अहमद , इकबाल अहमद आदि लोग शामिल रहे