
एटा ~थाना पिलुआ में दाखिल माल मुकदमाती वाहनो की नीलामी
…………….…………………………. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेशों के क्रम में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विनोद कुमार पाण्ङेय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संगमलाल मिश्रा तथा थानाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह के नेतृत्व में दिनांक 05.12.2022 को अपर उपजिला मजिस्ट्रेट एटा ,क्षेत्राधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में थाना परिसर में खडे वाहनों की नीलामी की जायेगी। जिनका विवरण निम्नवत है।–
1.ट्रक 01
2.कार ङस्टन जियो-01
3.कार शेव्रले एव्यो-01
4.कार सैन्ट्रो -01
5.टी0वी0एस0 अपाचे -01
6.एक्टिवा स्कूटी-01
7.टी0वी0एस0 स्टार सिटी-01
8.कवासाकी मोटर साइकिल-01
9.बजाज ङिस्कवर-01
10.हीरो पैशन प्रो-01
11.टी0वी0एस0 स्पोर्ट-01
कुल वाहन संख्या—11 की नीलामी की जायेगी।