वाराणसी की इस सांस्कृतिक राजधानी की भूमि से एक बड़ा संदेश आप देकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन को गति प्रदान करने का कार्य किए हैं

आप सभी सम्मानित मीडिया अधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है वाराणसी के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अगर कमी दिखाई दी हो किसी भी प्रकार का व्यवधान रहा हो तो इसे अपना परिवार समझकर के आप अपनी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए हर कदम को गतिशीलता प्रदान करने में आगे से लगे।*
*आप सभी साथियों से कहना चाहूंगा कि वाराणसी के पावन धरती पर आप सभी महानुभावों का आगमन पूरे देश में एक संदेश दे रहा है क्योंकि यह सांस्कृतिक राजधानी है राजधानी में आपने आकर जो हलचल पैदा किया मीडिया जगत में जो गर्मी लाई यह आने वाले दिनों में एक नई रणनीति के साथ एक नई आगाज करेगा*
*सम्मानित मीडिया अधिकारी साथियों वाराणसी की इस सांस्कृतिक राजधानी की भूमि से एक बड़ा संदेश आप देकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन को गति प्रदान करने का कार्य किए हैं*।
*बड़ी उपलब्धि यह है कि मिर्जापुर वाराणसी जनपद में रहने वाले ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय लेवल के सभी मीडिया अधिकारियों ने इस आयोजन में तन मन धन से साथ दिया और इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के सभी मीडिया अधिकारियों के द्वारा तन मन धन से भरपूर सहयोग प्रदान हुआ यह गर्व का विषय है कि आप सभी साथियों ने कार्यक्रम में आकर अपने व्यवस्था से स्वयं अपना खर्च करके कार्यक्रम का एक संदेश दिया और कार्यक्रम के मैनेजमेंट को भी आपने तन मन धन से सहयोग किया*
*इससे  भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोर कमेटी को एक ताकत मिली है और मिशन 2024 सफल होगा भारतीय मीडिया फाउंडेशन का विजय होगा*।
एके बिंदुसार संस्थापक एवं अध्यक्ष मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी एवं
संपादक मैनेजमेंट निर्मल राष्ट्र राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks