अतरौली क्षेत्र में रहने वाला युवक नींद में छत से गिरा,मौत*

अतरौली क्षेत्र में रहने वाला एक युवक की जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में नींद में छत पर चलने के दौरान नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में स्वजन उसके शव को गांव सिमथला ले आए, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया।सिमथला निवासी अजय कुमार (35 वर्ष)पुत्र रामवीर सिंह जिला बुलंदशहर के खुर्जा स्थित एक कप-प्लेट की फैक्ट्री में काम करता था। युवक फैक्ट्री में बने आवास में ही अन्य मजदूरों के साथ रहता था। रविवार की मध्य रात्रि के दौरान अचानक बिजली चली गई। जिस पर युवक नीचे कमरे से छत पर चला गया। रात्रि के दौरान युवक नींद में चलने लगा और छत से नीचे आ गिरा। जिससे युवक की मौत हो गई।गांव में युवक का किया अंतिम संस्कार।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वजन युवक के शव को गांव ले आए। जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक दो बच्चों का पिता था।सूचना पाकर जिला पंचायत सदस्य केपी मिस्त्री मौके पर पहुंचे औ पीडि़त स्वजनों को ढांढस बंधाया।