
अलीगढ़ क्वार्सी के नामचीन अस्पताल का कंपाउंडर व वार्ड बॉय और खैर में शिक्षक के परिवार के 3 लोग,जनकपुरी में निजी स्कूल की शिक्षिका व बेटी सहित 11 कोरोना की जांच में आये संक्रमित,जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 502,वही मरने वालों का आंकड़ा हुआ 24*
अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लेब की जांच में आज 11 लोग कोरोना संक्रमित आये है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामघाट रोड क्वार्सी के निजी अस्पताल में कार्यरत 43 वर्षीय कंपाउंडर व 18 वर्षीय वार्ड बॉय वही जनकपुरी में रहने वाली व निजी स्कूल की 55 वर्षीय शिक्षिका व 15 वर्षीय बेटी इसके अलावा खैर में रहने वाले सरकारी 35 वर्षीय शिक्षक उसकी 32 वर्षीय पत्नी व 10 वर्षीय बेटा इसके अलावा खैर की 68 वर्षीय महिला,इसके अलावा बाबरी मंडी का 31 वर्षीय व्यक्ति,इसके अलावा जनकपुरी की 30 वर्षीय महिला,
व 28 वर्षीय व्यक्ति जांच में कोरोना संक्रमित आये है। अब तक अलीगढ़ में कोविड मरीजों का आंकड़ा कुल 502 हो गया है।वही संक्रमण से मरने वालो की संख्या जनपद में 24 हो गयी है।जनपद में कुल 194 एक्टिव केस हो गए हैं और 284 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। तथा अब तक संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है।वही जिला प्रशासन के आदेश पर सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।