
एटा
*एटा के कैलाश मन्दिर के सामने तिब्बत बाजार का ब्रहम समाज के राष्ट्रीय अध्य्क्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण दीक्षित ने किया उद्धघाटन,
*हिमालियन बुद्धिष्ट वैल फेयर सोसायटी हिमाचल द्वारा लगाया गया है ये बूलन कपड़ों का बाजार, इसकी बिक्री से जो धन लाभ के रूप में जो बचता है उस रुपये को ये सामाजिक कार्यों में लगाने की कही वात,*हिमालियन बुद्धिष्ट वैल फेयर सोसायटी बाजार के अध्य्क्ष कोंचोंग तन्जिन ने बाजार से सस्ता बूलन कपड़े देने की कही बात,और अध्य्क्ष ने शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों से मार्केट आकर खरीद करने की अपील की है,
एटा के कैलाश मन्दिर पर लगा है बूलन का तिब्बत बाजार।