बैक ऑफ बड़ोदा जलेसर ने किया कृषि पाखवाड़े का आयोजन दी सरकारी योजनाओं की जानकारी।

एटा/जलेसर। बैक ऑफ बड़ोदा की तरफ से जलेसर के गांव जमो पर एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमेें अलीगढ से आये क्षेत्रीय प्रबंधक महेश छावड़ा ने प्रतिभाग किया उन्होंने कहा कि हमारी बैंक सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाएं जैसे ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन,किसान क्रेडिट कार्ड, उद्योग लोन, एजुकेशन लोन ,को कम ब्याज पर देने का काम कर रही ।उन्होंने किसानो से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने के लिए आग्रह किया।इस दौरान जलेसर शाखा प्रबंधक यजन प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी शाखा सभी लोगो का विशेष ध्यान रखती है व समय पर लोगो को आवश्कता अनुसार उनको लोन देने का काम करती है आगे भी करती रहेगी।इसी बींच समाजसेवी रमेश पाल रामू जी ने कहा कि अगर कोई भी दलाल आपके बीच मे पड़ता है तो उसके बहकावे मे ना आये ओर तुरंत शाखा प्रबंधक को सूचित करे। ओर ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ ले।इस दौरान उन्होंने किसानो को लोन सैंसन के पत्र वांटे इस मोके पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक महेश छावड़ा जी,एटा शाखा प्रबंधक नितिन चतुर्वेदी , जलेसर प्रबंधक यजन प्रताप सिंह, मानपुर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, समाजसेवी रमेशपाल रामू जी,जितेंद्र कुमार जीतू प्रधान, सनी पटेल,शैलेन्द्र जी,गुंजन मल्होत्रा,सौरवेन्द्र यादव ,अपरवल यादव नितिन यादव, जयवीर बघेल,अवनीश कुमार बैक शाखी रजनी देवी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।