यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जनपद – कासगंज की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में संरक्षक के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय श्री अरुण दीक्षित जी को चुना गया

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जनपद – कासगंज की नवीन कार्यकारिणी का गठन दिनांक 22/11/22 राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित किया गया है।
आज दिनांक 26/11/2022 को मा. श्री राजवीर सिंह पाल साहब के बकावली स्थित फार्म हाऊस के सत्संग भवन हॉल, सिढ़पुरा में कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता माननीय अरुण दीक्षित जी द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद कासगंज के ब्लॉक कासगंज एवं आमांपुर के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान श्रीकांत पटेल जी द्वारा गरिमापूर्ण उपस्थिति दी गई।
बैठक में यूटा के कासगंज जनपद के जिला संरक्षक के रूप में माननीय अरुण दीक्षित जी को चुना गया। माननीय दीक्षित जी के द्वारा यह नवगठित टीम को यह संदेश दिया गया कि शिक्षक अपने अधिकारों को प्राप्त तब ही कर सकते हैं जब वे अपने कर्तव्यों का पूर्णरूपेन पालन करें। आदरणीय संरक्षक महोदय ने यह आश्वासन दिया अगर शिक्षकों के हितों एवं कर्तव्यों का किसी भी प्रकार से हनन हुआ तो वह तन-मन-धन से
शिक्षकों का साथ देंगे एवम् शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े रहेंगे।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) जनपद कासगंज के जिला अध्यक्ष श्रीमान राजवीर सिंह पाल साहब द्वारा यह है स्पष्ट रूप से कहा गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी शिक्षकों को लामबंद करके एक आक्रमक आंदोलन खड़ा करेंगे। जनपद में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार के विरुद्ध ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने यूटा के मंच से भ्रष्टाचारियों को खुली चुनौती दी।
यूटा कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में जनपद कासगंज के विकास क्षेत्र कासगंज एवं अमांपुर के खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वे शिक्षकों के हितों और अधिकारों का पूरी तरह से ध्यान रखेंगे और किसी भी तरह से शिक्षकों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दिया अपने अधिकारों को पाने के लिए शिक्षक को अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करना आवश्यक है।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जनपद – कासगंज की नवीन कार्यकारिणी निम्नवत रही-
संरक्षक- माननीय श्री अरुण दीक्षित जी
अध्यक्ष- श्री राजवीर सिंह पाल जी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- श्री राजेश कुमार यादव जी
उपाध्यक्ष- डॉ. कृष्ण कांत लवानियां
उपाध्यक्ष- इंजीनियर श्री विवेक सिंह पाल जी
उपाध्यक्ष- श्री सुरेंद्र सिंह जी
महामंत्री- श्री राजकुमार सिंह जी
संयुक्त महामंत्री- श्री रूद्र प्रताप सिंह वर्मा जी
संगठन महामंत्री- श्री देवेंद्र कुमार जी
कोषाध्यक्ष- श्री श्रीकृष्ण गौतम जी
प्रचार मंत्री प्रवक्ता- श्री राजकिशोर वर्मा जी
प्रचार मंत्री प्रवक्ता- श्री हरिराम शाक्य जी
यूटा जनपद कासगंज की ब्लॉक स्तर की टीम से सम्मानित सदस्य भी पधारे जिनमें ब्लाक सिढ़पुरा के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा जी, ब्लॉक गंजडुंडवारा के अध्यक्ष श्री खालिद अनवर ख़ान जी एवं ब्लॉक गंजडुंडवारा के महामंत्री श्री ललित पंकज जी आदि ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जनपद – कासगंज की नवीन कार्यकारिणी ने यह शपथ ली कि वे हर तरह से शिक्षकों के हितों एवं कर्तव्यों को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। जनपद में किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचारी गतिविधियों को रोकने का पूर्ण प्रयास करेंगे और जनपद को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करेंगे।
।।जय हिंद।। ।।जय भारत।। ।।जय शिक्षक।।
यूटा की टीम से जुड़ने के लिए कृपया हमारे इन नंबरों पर संपर्क करें…
9759246202, 8058574443