महिला व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी वाराणसी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
वाराणसी महिला व्यापार मंडल शाखा वाराणसी व्यापार मंडल

वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी अपने सभी पदाधिकारियों के साथ नव युक्त जिला अधिकारी महोदय राजा लिंगम जिसे प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन व सहयोग कर वाराणसी का सम्मान बढ़ाने में सदैव साथ रहता है
वाराणसी में लगातार बढ़ती हुई भीड़ पर कोई नियंत्रण नहीं होने से यहां के व्यापारी पर बहुत ज्यादा असर पड़ने से व्यापारियों को बहुत सारी बाधाएं उत्पन्न हो रही है जैसे कि नई सड़क चौराहे पर दालमंडी तथा औरंगाबाद रास्ते के मध्य सड़क के बीचो बीच एक डिवाइडर लगा हुआ है जिससे औरंगाबाद से गोदौलिया की तरफ तथा दालमंडी से औरंगाबाद तथा बेनिया की तरफ जाने वाले यात्री नहीं जा पाते जिससे उन्हें काफी कठिनाई तथा जाम की समस्या को झेलना पड़ता है डिवाइडर लगे होने से यात्री सड़क के किनारे से उल्टे रास्ते में अपने गंतव्य को जाते हैं इससे प्रतिदिन अत्यधिक जाम सड़कों पर रहता है तथा तेज गति से आने वाले मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों से रोजाना टक्कर आदि होती रहती हैं
साथ.ही साथ आपको अवगत कराना है नगर निगम द्वारा गड्ढे को मुक्त किया जाता है जिसकी अवधी सिर्फ 1 सप्ताह की ही रहती है इन कार्य के जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा जाए ताकि अभी समस्याओं का समाधान हो सके।
प्रमुख रूप से वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी संयुक्त महामंत्री सुमन सिंह नाजिया बेगम पूजा अग्रहरी प्रीति रीतू सिंह नीलम यादव सनीता सिंह आशा राज सोनी अजय सिंह साकिब अरुण कुमार वेद प्रकाश संतोष सभी व्यापारियों ने जिलाधिकारी को दुपट्टा ओढ़ा कर मोमेंटो व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।