कुम्हारों पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न बलात्कार को लेकर 26 नवंबर से 28 नवंबर तक शास्त्री घाट पर सत्याग्रह आंदोलन

कुम्हारों पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न बलात्कार को लेकर 26 नवंबर से 28 नवंबर तक शास्त्री घाट पर सत्याग्रह आंदोलन।

आज दिनांक 26 नवंबर सन 2022 को शास्त्री घाट वाराणसी पर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति PS4 ने कुम्हारों पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न बलात्कार को लेकर 26 नवंबर तक से लेकर 28 नवंबर तक सत्याग्रह आंदोलन कर रहा हैl सत्याग्रह आंदोलन में पीड़ित परिवार की महिलाएं एवं उनके परिजन भी आंदोलन में शरीक हुए हैंl प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति ने आराधना प्रजापति जिला आजमगढ़ थाना अहरौला के हत्यारों को गिरफ्तार करने,चंदौली निवासी थाना धानापुर ग्राम नीदिल पुर के निवासी दिलीप प्रजापति के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने, राजबहादुर प्रजापति थाना कपसेठी ग्राम अर्जुनपुर के सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने , किरण प्रजापति कोतवाली गाजीपुर ग्राम कुर्था कि हत्यारे को गिरफ्तार करने. थाना शाहगंज सोनभद्र राम दुलारे प्रजापति की हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर शासन प्रशासन को चेताया साथ है प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति के प्रमुख छेदीलाल निराला जी ने यह भी कहा कि अगर मेरी मांगे नहीं मानी गई , हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम आमरण अनशन पर बैठने के लिए तैयार हैं सत्याग्रह के पहले दिन में PS4 के राष्ट्रीय महासचिव राजेश प्रजापति जी, वाराणसी के जिला महासचिव सुनील जी, पवन जी, सोमनाथ जी, मनसा जी तथा पीड़ित परिवार एवं समाज के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रहीl पी एस 4 ने उत्तर प्रदेश में कुम्हारों की हत्या बलात्कार और अपहरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, * हत्या के शिकार कुम्हारों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने * उत्तर प्रदेश में कुम्हारों की हत्या ,बलात्कार, अपहरण की घटनाओं की जांच सीबीआई से और उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में कराने की * उत्तर प्रदेश में कुमारों के लिए हुए पट्टे की जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की मांग को रखाl तथा इससे संबंधित ज्ञापन PS4 28 नवंबर को जिलाधिकारी महोदय, जिलाधिकारी मार्फत उत्तर प्रदेश सरकार अमुक को, वाराणसी मंडल के कमिश्नर को तथा जिलाधिकारी मार्फत माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपेगाl

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks