
*भारतीय मीडिया फाउंडेशन*
********************
*अखिल भारतीय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अधिकार-सम्मान- सुरक्षा महासम्मेलन-2022,*
*विषय*- मीडिया को संवैधानिक दर्जा दिलाने एवं स्वतंत्र भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मीडिया की भूमिका एवं उपयोगिता।
*कार्यक्रम समय – सारणी*।।
*दिनांक 26 एवं 27 नवंबर 2022, दो दिवसीय कार्यक्रम।*
*दिनांक-26 नवंबर 2022, का समय सारणी*
(विशेष नोट- महा सम्मेलन में शामिल सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंधु आदि समस्त अतिथियों का उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए मीडिया/कलमकार रत्न सम्मान, बेस्ट पत्रकार/संवाददाता रत्न सम्मान, भारतीय समाजसेवी रत्न प्रशस्ति सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा)
सुबह 11 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा
1 बजे इंटरवल किया जाएगा
2 बजे से दूसरा सत्र प्रारंभ होगा।
फिर 5:00 बजे से सत्र का समापन होगा।
फिर सभी मीडिया अधिकारी एवं अतिथि गण विश्राम करेंगे।
*दिनांक 27 नवंबर 2022*,*समय सारणी*
सुबह 10:00 बजे से महासम्मेलन सत्र प्रारंभ हो जाएगा।
अपराहन 2:00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी मीडिया अधिकारी अपने अपने निवास के लिए यात्रा पर निकलेंगे।
*आप सभी के आगमन एवं प्रस्थान का यात्रा मंगलमय हो*।
*अति महत्वपूर्ण सूचना*
महासम्मेलन
का कार्यक्रम वाराणसी के पावन धरती पर सारनाथ क्षेत्र में स्थित बनारस विला रेस्टोरेंट एंड स्वीमिंग सेंटर चिरईगांव वाराणसी में कार्यक्रम स्थल सुनिश्चित किया गया है।(सारनाथ आशापुर चौराहे से पहले चंद्रा चौराहा से बलुआ रोड पर महज 3 किलोमीटर जाने पर पेट्रोल पंप के पीछे)
आप सभी भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारी गण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
आप से अपील है आप जिस भी जिले से व राज्य से वाराणसी के लिए रवाना होंगे ग्रुप में आप अपने प्रोटोकाल को मेंटेन करते हुए पल-पल की सूचनाएं पोस्ट करेंगे। जो भी सम्मानित मीडिया अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं उनकी सेवा में भारतीय मीडिया फाउंडेशन आयोजन मंडल की टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी।
आपको वाराणसी आने पर किसी भी प्रकार की समस्याएं न हो इसके लिए हम लोग दृढ़ संकल्पित हैं।
वाराणसी कैंट स्टेशन पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन की टीम मौजूद रहेगी स्वयं राष्ट्रीय मीडिया अधिकारी मौजूद रहेंगे किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना है।
अतिथि देवो भव: के सिद्धांत का पालन करते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन की टीम आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेगी।
*संजय कुमार मौर्य*
राष्ट्रीय चेयरमैन
9721212162,
*मोहम्मद आसिफ अंसारी*
राष्ट्रीय अध्यक्ष
9793099333,
9792049718,
*बाबूलाल जायसवाल*
राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन
7499266976,
*रवि कांत साहू*
केंद्रीय अध्यक्ष अनुशासन समिति
9452444405,
*अजय सेठ*
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सदस्यता मैनेजमेंट प्रभारी
9554955578,
*दीपक कुमार गुप्ता* राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
9838111211,
*रोहित कुमार विश्वकर्मा*
राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ विंग
8896601070,
*जुबैर खान*
राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवहन फोरम
9598974681,
*मदन मोहन पाठक*
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव किसान मजदूर फोरम
9335262328,
*मोहम्मद आदिल*
जोन अध्यक्ष वाराणसी जोन परिक्षेत्र
9026840851,
*******************
महासम्मेलन संचालन कर्ता
*श्री राम केसरी*
प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश
9415587727,
9450800600,
कार्यक्रम व्यवस्थापक
*एके बिंदुसार*
संस्थापक
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
7275850466,
7393972162
*एवं समस्त वाराणसी मंडल के मीडिया अधिकारी गण*।