एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में पुलिस ने दो बदमाशों का किया इनकाउंटर, 2 बदमाशों सहित एक पुलिस कर्मी को भी लगी गोली,
2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक बदमाश मौके से हुआ फरार,एक पुलिसकर्मी के भी हाथ में लगी गोली,
गस्त के दौरान पुलिस ने कार सवार 3 बदमाश को घेरने का किया था प्रयास,
घायल दोनों बदमाशो और पुलिसकर्मी को पुलिस ने किया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, घायलों का चल रहा है उपचार,
बदमाशों के पास से दो तमंचे, चार खोखा कारतूस,2 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, और एक होंडा सिटी कार पुलिस ने की बरामद,
एक बदमाश राहुल उर्फ सुनील अलीगढ़ जनपद का मैं दूसरा बदमाश शंकर उर्फ शंकरिया दिल्ली का है रहने बाला,
बदमाशो ने पुलिस के ऊपर की थी फायरिंग, पुलिस ने अपने बचाव में की जवाबी फायरिंग, दोनो बदमाश के पैर में लगी गोली, बदमाशो की फायरिंग में पुलिसकर्मी भी हुआ है घायल,
साहुल उर्फ सुनील के ऊपर 15000 रुपए का कोतवाली देहात पुलिस ने किया है इनाम घोषित,
कोतवाली देहात क्षेत्र के झाल गोपालपुर के पास बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला।