
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में ककुआ चौकी क्षेत्र अंतर्गत आगरा ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत ककरारी के नगला ककरारी में बच्चों ने खेल – खेल में कुत्ते के आधा दर्जन बच्चों को सबमर्सिबल के गड्ढे में डाल दिया। पिल्लों के गिरने के बाद उसकी मां गड्ढे के आसपास खड़ी होकर भौंकने लगी। इसके बाद जानकारी होने पर ग्रामीणों ने प्रधान और चौकी प्रभारी की मदद से जेसीबी से खुदाई कर कुत्ते के बच्चों का रेस्क्यू किया। छः घंटे के मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। इस दौरान 4 पिल्लों की मौत हो गई पर दो को सकुशल उनकी मां के पास पहुंचा दिया गया।