
एटा“हम पुलिसकर्मियों को उनकी सेवा, शौर्य और शहादत के लिए नमन करते हैं”, झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ आज दिनांक 23.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन एटा के साथ-साथ जनपद के समस्त थानों में झण्डा दिवस के अवसर पर श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेशों को पढ़कर सुनाया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को न्यायपूर्ण, कर्त्तव्यनिष्ठ एवं व्यवहारिक पुलिसिंग की शपथ दिलाई गई। इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियों को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर और अधिक प्रभावी पुलिसिंग के लिए लगातार प्रयास किये जा रहें है, जिसके क्रम में एक शानदार विचार की कल्पना कर यूपी पुलिस के प्रत्येक रैंक को प्रतीक चिन्ह (insignia) देने का निर्णय लिया गया। 01 नवम्बर, 2022 को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश स्तर से उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रतीक चिन्ह (Insignia) का विमोचन कर सभी रैंक के पुलिस कार्मिकों हेतु प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। यह प्रतीक चिन्ह वर्दी पर धारण किया जायेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री विनोद कुमार पांडेय तथा प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री हरपाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।