भारत आने पर अब नहीं भरना होगा एयर सुविधा फॉर्म, कोरोना टीकाकरण भी अनिवार्य नही

भारत ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरने की शर्त खत्म कर दी है. सरकार ने एक नोटिस जारी कर कहा कि अब भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को अब सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा. अभी विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए यह फॉर्म भरना जरूरी था.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नोटिस जारी कर कहा कि कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो नियमों में संशोधन हो सकता है. वहीं, अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूरी नहीं है.