सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाला रेप का आरोपी, तिहाड़ के अफसर बोले- वो फीजियोथेरेपिस्ट नहीं, पॉक्सो एक्ट में अरेस्ट हुआ

तिहाड़ जेल में सजा काट रहे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जिस व्यक्ति से अपनी मसाज करवा रहे थे, वो रेप केस में आरोपी है. जेल में मसाज के वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी यानी AAP और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया था. उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जैन की तबीयत खराब है और उन्हें फीजियोथेरेपी दी जा रही है.
न्यूज एजेंसी ANI ने तिहाड़ के ऑफिशियल सूत्रों के हवाले से बताया कि जैन को मसाज देने वाला व्यक्ति पॉक्सो एक्ट में बंद है. उसे एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था. वह फीजियोथेरेपिस्ट नहीं है. यह खबर सामने आने के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- अच्छा तो ये फीजियोथेरेपिस्ट नहीं था. सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रेपिस्ट था. शॉकिंग! केजरीवाल को जरूर इस पर जवाब देना चाहिए कि उन्होंने सत्येंद्र जैन का बचाव क्यों किया और फीजियोथेरेपिस्ट की बेइज्जती क्यों की. तीन दिन पहले शहजाद पूनावाला ने ही कुछ वीडियो शेयर किए थे, जिनमें सत्येंद्र जैन जेल में मसाज करवाते दिखाई दे रहे थे.