खोज नहीं पा रहें या खोज लिया है! समय का इंतज़ार है ?

एटा।कई दिनों पूर्व जनपद के पत्रकार भूपेंद्र प्रतिहार उर्फ़ सोनी के साथ सोने की चैन की लूट की गईं थी, उसी रात्रि जनपद में ATM काट कर लूट की गईं थी। ATM के प्रकरण को पुलिस द्वारा उजागर कर दिया गया है। लेकिन पत्रकार की चैन प्रकरण में अभी तक किसी भी प्रकार का उजागर नहीं हुआ है। आज जिला पंचायत प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर पर जनपद के पत्रकारों द्वारा एक मीटिंग की गईं, मीटिंग में पत्रकार बबलू चक्रवर्ती द्वारा कहा गया की इस प्रकरण पर पुलिस को जल्द से जल्द खोलना चाहिए। पत्रकार राज वर्मा नें कहा कि क्या वज़ह है की अभी तक एक पत्रकार के मामले को खोलने में इतना समय लग रहा है। राजीव मिश्रा पत्रकार नें कहा कि मामले को जल्द खोलना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी पत्रकार एक सभा और करेगे व प्रशासन का वहिष्कार करेगे। रोहताश चौहान पत्रकार द्वारा कहा गया कि इतना गंभीर मामला होने के बाद भी पुलिस नें इस मामले को वरीयता से नहीं लेना क्या समझा जाये।पी.एस.राजपूत द्वारा कहा गया कि जो मामला महज कुछ समय में खोला जा सकता था,वह आज भी गुमनामी में है जिसे जिला प्रशासन नें अहमियत नहीं देना भी पत्रकारों के सम्मान को चोट पंहुचा रहें है। इसी क्रम में पवन चतुर्वेदी पत्रकार द्वारा बोला गया कि पुलिस को मामला खोलना चाहिए क्यूंकि इस लूट से संबंधित CCTV फुटेज भी पुलिस को मिल चुके है फिर देरी क्यों जव कि CCTV में लुटेरे दिखाई भी दें रहें है।इस प्रकरण को लेकर जनपद के पत्रकारों नें हुंकार भरी है कि मामला खुले या फिर आवाज बुलंद होकर शासन के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।
प्रकरण को लेकर बबलू चक्रवर्ती, राज वर्मा, शिव कुमार पाठक, राजीव मिश्रा, पवन चतुर्वेदी, भरत वर्मा, अनुज मिश्रा, देवेंद्र कुमार, मनीष कुमार, पी.एस. राजपूत, रोहिताश चौहान, योगेश यादव, विजेंद्र मौर्य, राहुल कुमार,अरुण कुमार, भूपेंद्र प्रतिहार आदि मौजूद रहें।
 
							
 
			 
			 
			 
			