यादवेंद्र फूड्स मिल मे नाग नागिन का जोड़ा देखकर मचा हड़कंप मजदूर भागे,सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

यादवेंद्र फूड्स मिल मे नाग नागिन का जोड़ा देखकर मचा हड़कंप मजदूर भागे,सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

सर्पदंश का इलाज सिर्फ एंटीवेनम ही है झाड़ फूँक बिल्कुल भी नही -डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा । थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत यादवेंद्र फूड्स मिल मे
चावलों की बोरी के नीचे खतरनाक नाग नागिन (स्पेक्टिकल कोबरा) का जोड़ा देखकर हड़कंप मच गया।
नर व मादा स्पेक्टिकल कोबरा को एक साथ देखकर मिल के मजदूर दहशत में आ गए और मौके से भाग खड़े हुए। तभी मैनेजर मुन्ना यादव के द्वारा सूचना मिलते ही सर्पमित्र डॉ आशीष ने एक साथ दोनों का सफल रेस्क्यू कर समस्त मजदूरों को बिल्कुल दहशत मुक्त कर दिया। मिल के सुपरवाइजर प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि,दोपहर में हम लोगो ने दोनों खतरनाक काले सर्पों को चावल की बोरी के नीचे छुपे हुए देखा था। तब हमने नगर पालिका परिषद इटावा के वन्यजीव संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर व मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को सूचना दी । जिसके बाद वे मात्र 10 मिनट में आये और दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके प्राकृत वास में ले जाकर छोड़ दिया। मिल मालिक व सभी मजदूरों ने सर्पमित्र डॉ आशीष का ताली के साथ अभिवादन कर विशेष आभार प्रकट किया। डॉ आशीष त्रिपाठी ने मौके पर जानकारी देते हुये बताया कि,यह जोड़ा एक खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प का था जिसमें न्यूरोटॉक्सिक विष होता है । इसलिये मेरा आप सभी मेरे जनपद वासियों से निवेदन है कि, इस समय सर्पों के शीत निद्रा में जाने का मौसम चल रहा है अतः इस समय रात्रि में या कहीं भी अंधेरे में जाते वक्त आप सभी को बेहद ही सावधान रहने की आवश्यकता है कृपया घर मे पुराना समान रखे हुये एरिया में या घर के बाहर कहीं भी जूते पहनकर व टोर्च लेकर ही निकले, यदि आपको कभी दुर्भाग्य से किसी जहरीले सर्प कोबरा या करैत की बाइट हो भी जाये तो किसी झाड़ फूंक कर ढाक बजाने वाले ढोंगी या किसी सरसों पढ़कर फेंकने वाले तांत्रिक के पास बिल्कुल भी झाड फूँक करवाने न जायें न ही घबराएं बल्कि,तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस पीड़ित व्यक्ति या महिला को जनपद इटावा के इमरजेंसी वार्ड के कमरा नम्बर 3 में ले जाकर एडमिट करायें और जहरीले सर्पदंश पर एंटीवेनम ही लगवाये। जनपद इटावा में संस्था ओशन के द्वारा लोगो को लगातार ही जागरूक करने का ही अब एक बहुत बड़ा असर हो चुका है कि,अब लोगो ने किसी भी प्रकार के सर्पों या वन्यजीवों को मारना ही छोड़ दिया है अब सभी सर्पमित्र डॉ आशीष को लगातार उनके नम्बर 7017204213 पर कॉल कर सूचना देने लगे है। पहले जनता में ऐसा बदलाव बिल्कुल भी नही था। सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी जनपद इटावा में पुलिस सेवा डायल 112 व वन विभाग के सहयोग से लगातार वन्यजीव संरक्षण एवम सर्पदंश जागरूकता के कार्य मे लगे हुये है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks