
लूट व हमले का आरोप लगाने वाले पर ही केस
एटा, – गांव सारंगपुर में पिटाई व लूट के आरोप लगाने वाले पर ही रिपोर्ट दर्ज हो गई। आपस में मारपीट की एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना जसरथपुर के गांव सारंगपुर निवासी मदनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 19 नवंबर को गांव के ही आरोपी बृजराज सहित पांच आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। धमकी भी दी है। दूसरी तरफ से राजवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के मदनलाल सहित तीन लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी है।
रुपये के लेन-देन को लेकर हमला
थाना जैथरा के मोहल्ला नेहरूनगर निवासी राजीव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि नीरज निवासी कसौलिया सहित चार लोगों ने रुपये के लेन-देन के विवाद में हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी।