ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की बैठक संपन्न

ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की बैठक संपन्न

कुशीनगर की अगुवाई में मार्च2023 में होगा प्रान्तीय अधिवेशन
आगरा/विंध्याचल । ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक विंध्याचल स्थिति गोयनका धर्मशाला में
प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की अध्यक्षता में
सादगी पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई । पिछली बैठक में हुई कार्यवाही से सदन को विधिवत अवगत कराते हुए आज की बैठक का एजेंडा महासचिव संगठन महेंद्र सिंह द्वारा सदन के सामने प्रस्तुत किया गया साथ ही कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी द्वारा वर्ष 2021 व 2022 का आय-व्यय सदन पटल पर रखा और सभी जिलों से अनुरोध किया गया है कि सभी अपने-अपने जिलों की सूची सहित ग्रापए के खाते में जमा या स्थानांतरण रसीद साथ में संलग्न करें यदि जो भी नये सदस्य बनाये गये हों उनके पूर्ण प्रपत्रों सहित भेजें ।
बैठक में प्रत्येक जिले से भेजे गए पत्रक की गहनता से सविस्तार चर्चा हुई और निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र के विधायक से विधानसभा सत्र के दौरान विधान सभा पटल पर रखवाया जाय यदि आवश्यकता होती है तो अन्य पर विचार कर कृत कार्यवाही की जायेगी ।

राष्ट्रीय स्वरूप पर विन्दुवार चर्चा करते हुए राष्ट्रीय संयोजक देवीप्रसाद गुप्ता जी के साथ सहयोग के रूप में कुछ पदाधिकारियों व अन्य को राज्यवार समायोजित कर विस्तार दिया जायेगा चूंकि आज बैठक में देवी प्रसाद गुप्ता जी उपस्थित नहीं थे अध्यक्षजी द्वारा देवी प्रसाद गुप्ता जी से विचार मंथन कर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा ।

अत्यधिक चर्चा लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के निष्क्रिय गतिविधियों पर विचार किया गया और लखनऊ के जिला अध्यक्ष को एक माह के अंदर ब्लॉक व तहसील स्तर पर भी सदस्यता अभियान चला कर नये ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को जोड़ा जाय वह विधिवत इकाई गठित कर प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित की जाय । इसके बाद सौरभ कुमार ने लखनऊ इकाई को निर्देश दिए कि शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर जिला सम्मेलन कराया जायेगा जिसका ख़र्च प्रदेश बहन करेगा ।

प्रदेश उपाध्यक्ष कै वीरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार द्विवेदी प्रदेश संगठन मंत्री नरेश सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, राम नरेश चौहान, संजय द्विवेदी, जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, आदि प्रदेश पदाधिकारियों व समस्त मण्डल व जिला अध्यक्षों द्वारा अपने अपने जिले में हो रही गतिविधियों व उत्पीड़न आदि पर प्रकाश डाला । कुछ जिला अध्यक्षों द्वारा जिला व मण्डल के सम्मेलन को कराने की अनुमति मांगी जिन्हें सुविधानुसार समय निर्धारित कर सम्पन्न करने की अनुमति प्रदान की गई।
सौरभ कुमार द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि प्रदेश पत्रकार मान्यता समिति में हमारा पूर्ण प्रयास होगा कि अपने दो सदस्यों को नामित करवाया जायेगा फिर भी यदि सफलता नहीं मिलती है तो अन्य तथ्यों पर विचार कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
कुशीनगर नगर इकाई को प्रदेश सम्मेलन को लेकर कहा कि शीघ्र ही उसकी रूप रेखा तैयार कर अवगत कराने व तिथि तय करने व सम्मेलन पर स्वीकृति प्रदान की । सभी पत्रकारों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया ।
अन्त में अत्यंत हृदयविदारक दु:खद दुर्घटना
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई मिर्जापुर के चुनार तहसील के पूर्व तहसील अध्यक्ष निवासी गौरही अदलहाट कामेश्वर पाल की १९नवम्बर शुक्रवार की रात्रि साढ़े नौ बजे सङक दुर्घटना में दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने हेतु परम् पिता परमात्मा से दो मिनट का मौन रख प्रार्थना कर विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की गई ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks