सपा विधायक पल्लवी पटेल को SC से फिलहाल राहत नहीं

कौशांबी सिराथू विधानसभा सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल को SC से फिलहाल राहत नहीं मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग के नोटिस के खिलाफ पल्लवी सिंह पटेल की अर्जी पर सुनवाई से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने पल्लवी सिंह पटेल से कहा कि आप निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब दें. हम इस स्टेज पर मामले में हस्तक्षेप नही कर सकते हैं.
विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल पर चुनाव में नामांकन पत्र में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे की जानकारी छिपाने का आरोप है. सिराथू के दिलीप पटेल की इसी शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब मांगा था. इसके खिलाफ पल्लवी पटेल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था पल्लवी पटेल ने पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मौजूदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू सीट में शिकस्त दी थी।