*अभिनेत्री और मशहूर टीवी होस्ट तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन*

दिग्गज अभिनेत्री तबस्सुम का निधन हो गया है. वह 78 साल की थीं. खबरों के अनुसार शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया.
तबस्सुम के बेटे होशंग गोविल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि, कल रात करीब 8.40 बजे एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया.वह बिल्कुल स्वस्थ्य थी.