भारतीय मतदाता महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की ओर से समस्त पदाधिकारियों एवं मतदाता बंधुओं से निर्दलीय उम्मीदवारों को वोट देने की अपील।

नई दिल्ली। भारतीय मतदाता महासभा के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मतदाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे जी ने कहां की आगामी नगर निकाय एवं राज्य में होने वाले उपचुनाव में स्वच्छ छवि के निर्दलीय उम्मीदवारों को भारतीय मतदाता महासभा अपना संपूर्ण समर्थन करेगा।
उन्होंने समस्त भारतीय मतदाता महासभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि भारतीय मतदाता महासभा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय संगठन भारतीय मीडिया फाउंडेशन के उद्देश्यों के प्रति समर्पित हैं। नागरिक पत्रकारिता के स्थापना भारतीय मतदाता महासभा का लक्ष्य है।
इसे ध्यान में रखते हुए आप सभी को कार्य करना है। उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार आप सभी मतदाता बंधुओं को पसंद न आए उसके जगह पर आप अपना नेगेटिव मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। भारतीय संविधान के कैंडिडेट नोटा पर बटन दबाकर अपना वोट दे सकते हैं।
उन्होंने सभी मतदाता बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि वोट का आपका जन्मसिद्ध अधिकार है। इसलिए हर हाल में आपको अपना बहुमूल्य वोट देना ही है और अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहां की आपका एक बहुमूल्य वोट देश की तकदीर एवं तस्वीर बदल सकती है।