
आगरा में यमुना पार मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल का खूबसूरत नजारा देखना अब और आसान हो गया है। आगरा विकास प्राधिकरण ने टूअर बस सेवा शुरू कर दी है। इस सुविधा का लाभ उठा कर 28 लोग मात्र 4 हजार रुपए में बस बुक करके अपनी लोकेशन से ताज व्यू प्वाइंट तक जा सकेंगे। टिकट और पानी की व्यवस्था भी इसी खर्च में शामिल है।
आगरा में विदेशी पर्यटकों के ग्रुप, स्कूली बच्चों या कंपनीज के ग्रुप और बड़े परिवारों के ग्रुप्स को सुविधा देने और ताज व्यू प्वाइंट का प्रचार – प्रसार करने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने टूअर बस सेवा शुरू की है। इस सुविधा में विभाग 28 सीटर एसी बस को मात्र 4 हजार रुपए में बुक कर रहा है। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्रा के अनुसार शहर की सीमा में किसी भी लोकेशन पर बस को बुलाया जा सकता है। आनलाइन पेमेंट के बाद बस ग्रुप को पिकप करेगी और ताज व्यू प्वाइंट लेकर जायेगी। इस सुविधा में पर्यटकों को टिकट नहीं लेना होगा और उन्हें पानी की बोतल भी दी जाएगी। ताज व्यू प्वाइंट पहुंचने के बाद चार घंटे तक पर्यटक स्मारक पर बिता सकेंगे।