*बच्चों को निमोनिया से बचाएगी पीसीवी वैक्सीन, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज, सर्दी के मौसम में बच्चों के छींकने या खांसने से फैलने वाला निमोनिया का खतरा पांच वर्ष से कम आयु के कुपोषित बच्चों में अधिक रहता है। शिशु मृत्यु दर में कमी को बच्चों को निमोनिया से बचाना ज़रूरी है। जनपद में अक्तूबर से अब तक जिला अस्पताल में निमोनिया का एक ही मरीज आया है। यह जानकारी सीएमओ डा. अवध किशोर प्रसाद ने दी है। उन्होंने निमोनिया से बचाव को पीसीवी वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।
एसीएमओ व बाल रोग विशेषज्ञ डा. केसी जोशी ने बताया कि सर्दियों के मौसम में बच्चों को निमोनिया होने की संभावना अधिक रहती है, निमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को ठंड से बचाकर रखें। पूरी आस्तीन के गरम कपड़े पहनाएं, सिर और पैर ढककर रखें, ठंडी चीज़ों का सेवन से बचाए। 6 माह तक के शिशुओं को सिर्फ स्तनपान और उससे बड़े बच्चों को पर्याप्त पोषण दें। उन्होंने बताया कि यदि शिशु में कंपकपी के साथ बुखार हो, सीने में दर्द या बेचैनी, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, गाढ़े भूरे बलगम के साथ तीव्र खांसी या खांसी में खून, भूख न लगना, कमजोरी, होठों में नीलापन जैसे कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत ही अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से सलाह लें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुश सिंह ने बताया कि निमोनिया से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों व हर बुधवार शनिवार को टीकाकरण किया जाता है। अपने बच्चे को पीसीवी का टीका जरूर लगवाएं, पीसीवी वैक्सीन डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह पर लगायी जाती है।