*भरगैन के पूर्व चेयरमैन के दो ईंट भट्ठे और प्लॉट कुर्क, रिपोर्ट योगेश मुदगल

गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भरगैन में कालिया की संपत्ति को कुर्क करते हुए। अन्य सम्पतियों की भी खोजबीन की जा रही है। ●
कासगंज, संवाद। भरगैन के पूर्व चेयरमैन नफीस अहमद उर्फ कालिया के द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही है। एसडीएम व सीओ ने पुलिस बल के साथ भरगैन पहुंचकर कालिया के दो ईंट भह्वा, दो प्लॉट व मार्केट को भी कुर्क कर उन पर बोर्ड लगा दिए हैं। प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
गुरुवार को एसडीएम रवेंद्र कुमार व सीओ आरके तिवारी के साथ पुलिस बल भरगैन पहुंचा। पुलिस की टीम ने भरगैन में मुनादी कर नफीस अहमद उर्फ कालिया के दो ईंट भह्वो, प्लॉट व कस्बा में स्थित मार्केट को कुर्क किया। सीओ आरके तिवारी ने बताया कि नफीस अहमद उर्फ कालिया के विरुद्ध अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने पर कार्रवाई की जा रही है। कालिया के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व अन्य धारओं में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगेस्टर एक्ट में भय फैलाकर उसके द्वारा अवैध रूप से संपत्तियां अर्जित की गईं हैं। इन अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई गुरावर को भी की गई है। पुलिस ने गत बुधवार को भी कालिया की एक अरब 28 लाख 60 हजार रूपये की अवैध संपत्ति कुर्क की थी।