
*“मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में 119 में से 40 का ही हुआ ऋण*
एटा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 119 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए, जिसमें से 57 को ऋण आवेदन स्वीकृत किए गए, जिसमें से 40 आवेदकों को ही ऋण वितरण किया गया। डीएम ने ऋण वितरण की स्थिति अंसतोष जताया।”
जलेसर के नगला मितन स्थित उदय मैकेनिकल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड में गुरुवार हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में जलेसर सहित अन्य स्थानों से आए उद्यमियों से वार्ता की। वार्ता में डीएम ने उद्यमियों से संचालित हो रहे उद्योगों के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनपद में नए-नए उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे लोगों को रोजगार मिले। लोगों को जनपद में ही रोजगार देने की दिशा में उद्योग विभाग ध्यान देना होगा। बैंक स्तर पर उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारित किया जाए। डीएम ने उदय मैकेनिकल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड इकाई का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एकल निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों का शासन की अपेक्षानुसार निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाए। जलेसर क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ डॉ. एके वाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एसडीएम रामनयन, सीओ राघवेन्द्र सिंह, एलडीएम वीरेन्द्र सिंह, जीएमडीआईसी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, जलेसर सहित अन्य क्षेत्रों से आए उद्यमी आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 176 में से 46 को ही ऋण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 176 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए, जिसमें से 83 आवेदनों में ऋण स्वीकृत होने के बाद 46 आवेदकों को ही ऋण वितरण किया गया। यह स्थिति ठीक नहीं हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए लोगों को समय से लोनिंग की जाए।