भारतीय जनता पार्टी से एटा नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी और अन्य लाइनों में नब्ज वोटरों के हाथों में

एटा- नगर पालिका परिषद की चुनाव को पूरे 5 साल होने जा रहे हैं। जिसकी आगे की तैयारी प्रत्याशी कर रहे हैं। कुछ हारे प्रत्याशी और कुछ नए प्रत्याशी अध्यक्ष बनने के लिए शहर में होर्डिंग लगाकर जनता को राष्ट्रीय धार्मिकपर्व, पर लुभाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देकर इजहार कर रहे हैं। आपको अध्यक्ष पद की कुर्सी की चाह में मीठी -मीठी बातों से और दिन में सपने दिखाकर वोट लेने की जहां में लगे हैं। और एटा के विकास के लिए ऐसा शायद ऐसा कहेंगे की तारों को तोड़ कर आसमान से जमीन पर ला रहे हैं। जिसमें कुछ नेता बातों में माहिर है कुछ नेता अपने आप में शहंशाह भी हैं। इस समय भाजपा प्रत्याशी मैदान में शायद उतर चुके हैं जिनका आप होल्डिंग्स के द्वारा अनुमान लगा सकते हैं। अब यह समय बताएगा क्या उन प्रत्याशियों को टिकट कौन देगा और कौन दावेदार प्रत्याशी मैदान में उतर कर आएगा। इस बार शहर के कुछ खास लोगों का यह दावा है की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की सीट भाजपा के खाते में जाएगी। भाजपा की दौड़ के प्रत्याशी प्रमोद गुप्ता, कंचन गुप्ता अड़ंगा (पूर्व चेयरमैन), राहुल गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप गुप्ता भामाशाह, राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट (आरटीओ सलाहकार), पंकज गुप्ता एडवोकेट (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा), प्रशांत गुप्ता उर्फ पीजी (दो बार के सभासद), सुनील यादव (तीन बार के सभासद), जमशेद आलम (पूर्व रजिस्ट्रार कानूनगो), मेधाव्रत शास्त्री, राकेश गाँधी (मौजूदा चेयरमैन के पति)यह सभी प्रत्याशी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की दौड़ में लगे हुए हैं। अब देखना है के जनता किसको नगरपालिका की अध्यक्ष पद पर बैठाती है।