
जनपद एटा आज दिनांक 17-11-2022 को यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2022 के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निकट निर्देशन में अभियान चलाकर यातायात प्रभारी मय कर्मचारी गण के साथ अवनाशी सहाय इण्टर कॉलेज नि०रोड जनपद एटा में बच्चों को पेन्टिंग, क्विज, एवं वाद विवाद प्रतियोयोगिता करायी गयी व अध्यापक एवं छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया हाइवे के किनारे रहने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गयी। शहर के व्यस्त चौराहों पर होर्डिंगस् लगाई गयी व वैनर लगाये गये 950 पम्पलेट वॉटी गयी एवं फेसबुक , व्हाट्सऐप, ट्विटर, एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। एवं दैनिक चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 105 ई-चालान पर 102500 रुपये जुर्माना किया गया।