दुर्घटना क़े समय तत्काल बचाव कैसे करें क़े संबंध में दी गयी जानकारी

*दुर्घटना क़े समय तत्काल बचाव कैसे करें क़े संबंध में दी गयी जानकारी *

सिद्धार्थनगर । यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत आज 16 वें दिवस पर यातायात पुलिस द्वारा अवैध हुटर/सायरन/ काली फ़िल्म आदि के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दुर्घटना क़े समय तत्काल बचाव कैसे करें क़े संबंध में की दी गयी जानकारी

मिली जानकारी के मुताबिक अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर तथा आर0के0 भारद्वाज, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती के निर्देशन में आज दिनांक 16.11.2022 को अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के मार्गदर्शन व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में “यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत प्रभारी यातायात अमरेश कुमार द्वारा अवैध हूटर/सायरन/काली फ़िल्म के विरुद्ध अभियान चलाया गया एवं क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा रोटरी क्लब सिद्धार्थ नगर के साथ मिलकर तिलक इंटर कॉलेज बांसी के विद्यार्थियों को जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया एवं गीत संगीत प्रतियोगिता करा कर सड़क सुरक्षा के बारे में सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया | साथ ही साथ PA सिस्टमक़े माध्यम से पुरानी नौगढ़ , पकड़ी बाजार,साड़ी तिराहा, बांसी स्टैंड आदि स्थानों पर यातायात जागरूकता से संबंधित प्रचार-प्रसार किया गया एवं वाहन चेकिंग की गयी दौरान ए चेकिंग खतरनाक तरीके से गाडी चला रहे /नशे में गाड़ी चलाते हुए चालक,बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे वाहनों व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों से यातायात व जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 84 वाहनों से 83500₹ क़े शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी | प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर अतिक्रमण क़े कारण हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों व तिलक इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करे जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या में भारी कमी लायी जा सके |

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks