
एटा – सीएमओ डॉ. उमेश चंद्र त्रिपाठी से की शिकायत के बाद एटा-गंजडुंडवारा रोड स्थित रामनगर बरौलिया स्थित अपंजीकृत क्लीनिक सील किया गया है। इसके अलावा वाहनपुर में दो अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों को अभिलेख न दिखाने पर नोटिस दिया गया है।
अपंजीकृत नोडल अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि रामनगर बरौलिया में अपंजीकृत क्लीनिक का संचालन करने की शिकायत हुई थी। इस पर सीएमओ की ओर से क्लीनिक को सील करने के निर्देश दिए गए। सीएमओ के निर्देश पर उन्होंने मंगलवार को रामनगर बरौलिया में संचालित डॉ. ओमेन्द्र यादव के क्लीनिक को सील किया है। क्लीनिक संचालक कोई भी पंजीकरण संबंधी अभिलेख नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वाहनपुर में अपंजीकृत एमडी क्लीनिक, शिवा क्लीनिक पर भी छापामार कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान क्लीनिक पर मौजूद मिले संचालकों से पंजीकरण अभिलेख दिखाने के लिए कहा गया। दोनों पंजीकरण संबंधी कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। दोनों क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को की गई कार्रवाई में सप्ताहभर में स्पष्टीकरण देने के लिए संचालकों को
किया गया है। स्पष्टीकरण न आने की स्थिति में संबंधियों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ से हुई शिकायत के बाद नोडल अधिकारी ने की कार्रवाई
● सील क्लीनिक के संचालक को सप्ताह भर में स्पष्टीकरण देने को