
एटा।
दिनांक– 15.11.2022 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज आपसी मतभेदों के कारण टूटने के कगार पर खड़े 03 परिवारों को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
विवरण-
1.वादी : दीक्षा शर्मा पुत्री रामसेवक शर्मा निवासी ग्राम पोस्ट नगला लीला घर थाना जैथरा जिला एटा
प्रतिवादी : नरेंद्र शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा निवासी खेरिया थाना बागवाला जिला एटा
2. वादी: श्रीमती मीनू पुत्री रूकमपाल निवासी ग्राम लोदीपुर थाना जलेसर जनपद एटा
प्रतिवादी :अजीत पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी श्रीमान थाना जलेसर जिला एटा।
3. वादी : किताब सिंह पुत्र श्री राजपाल निवासी ग्राम शाहनौआ थाना अवागढ़ जिला एटा।
प्रतिवादी: इंदू पुत्री नरेशपाल सिंह निवासी श्याम नगर थाना कोतवाली नगर जिला एटा।
तीनों परिवारों की आपसी मतभेदों के कारण परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। तीनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया, अब तीनों परिवार अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए है।
आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक ब्रह्मबती, काउंसलर गीता शर्मा, एडवोकेट अनिलकुलश्रेष्ठ
पुलिस स्टाफ हैड कांस्टेबल मिथलेश, म0कॉ0 पूजा,का0धर्मवीर मौजूद रहे।