
रूहानियत और इंसानियत संग संग
75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम एटा, 15 नवम्बर, 2022:- रूहानियत और इन्सानियत के दिव्य संदेश को दर्शाने वाले 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन दिनांक 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक होने जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंर्तगत सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन कर कमलों द्वारा समागम सेवाओं का उद्घाटन दिनांक 18 सितम्बर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा में किया गया। उसी दिन से ही दिल्ली एवं भारत के अनेक राज्यों व शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों एवं सेवादल के सदस्यों द्वारा नित्य प्रतिदिन सेवाओं में योगदान दिया जा रहा है। साथ ही सत्गुरु के पावन दर्शन पाकर सभी भक्त प्रफुल्लित हो रहे हैं।
मिडिया प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि निरंकारी मिशन की ब्रांच एटा के अवागढ़, जलेसर , जैथरा, धुमरी, निधौली कलां, कालियानपुर आदि स्थानों से निरंकारी भक्त बसों ,ट्रेन, व निजि यातायात के साधनों से हजारों की संख्या में ब्रांच एटा से आध्यात्मिक स्थल समालखां हरियाणा में होने वाले 75 वे निरंकारी संत समागम के लिए प्रस्थान करेंगे।