एटा ब्रेकिंग
90 वर्षीय बुजुर्ग को लघुशंका कराने ले जा रहे नाती के हाथों से फिसला बुजुर्ग,

बुजुर्ग फिसलने से हुआ गंभीर घायल परिजनों ने आनन-फानन में कराया मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती,
मेडिकल में चिकित्सकों ने उपचार के दौरान 90 वर्षीय बुजुर्ग को किया मृत्यु घोषित,
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम,
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस,
मृतक 90 वर्षीय बुजुर्ग तुलाराम पुत्र अगनलाल निवासी सिराव कोतवाली देहात बताया गया,