
जनपद एटा आज दिनांक 14-11-2022 को यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2022 के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) जनपद एटा के निकट निर्देशन में यातायात प्रभारी मय कर्मचारी गण के साथ स्थानीय स्तर पर नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी शहर के व्यस्त चौराहों पर होर्डिंगस् लगायीं गयी व वैनर लगाये गये 50 पोस्टर चिपकाये गये 650 पम्पलेट वाँटी गयी एवं फेसबुक,व्हाट्सऐप,ट्विटर, एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। एवं दैनिक चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 135 ई-चालान पर 121000 रुपये जुर्माना किया गया