*लेखपाल प्राथमिकता से करें भूमि विवादों का निस्तारण, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, – शनिवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने कोतवाली देहात थाना में थाना समाधान दिवस का जायजा लिया। डीएम ने मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि विवाद प्रकरणों पर लेखपाल की कड़ी नजर रहनी चाहिए। सभी लेखपाल अपने बीट सिपाही की मदद से क्षेत्र भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में अवश्य करें, जिससे विवादों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुनिश्चित कराएं।
डीएम ने कहा कि जनता को लेखपालों के माध्यम से यह संदेश दिया जाए शासन के निर्देशानुसार माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को थाना दिवस का आयोजन थानों पर किया जाता है। थाना दिवस के आयोजन पर राजस्व, पुलिस टीम पूर्व से चिन्हित प्रकरणों में मौके पर जाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। पैमाईश होने के उपरान्त भी यदि कब्जाधारक कब्जा नहीं छोड़ता है। उसे भूमाफिया के रूप में चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए। शिकायतकर्ता का संतुष्ट करना बहुत जरूरी है।