-55 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत भाई ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप,

-यूपी के जनपद एटा में एक भाई ने अपने भाई की हत्या का आरोप अपने बड़े भाई पर लगाते हुए बताया कि उसके भाई को रिश्ते के सभी बड़े भाई व उसके बेटों ने मिलकर मौत से 2 दिन पूर्व उन्हें गायब कर दिया गायब हुए छोटे भाइयों ने भाई को ढूंढने के लिए उनसे पूछताछ की और ढूंढा तो कहीं नहीं मिले जिसके बाद थक हार कर गांव में पंचायत की गई तो भाई ने बताया कि भाई की मौत हो चुकी है!
मामला एटा थाना सर्किल क्षेत्र के गांव नगला परसी का है जहां एक युवक कमल सिंह पुत्र हीरा सिंह मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से वार्तालाप करते हुए बताया कि उनके रिश्ते के सभी बड़े भाई दानवीर सिंह पुत्र हीरा सिंह पोषण अमन देवेंद्र अनिल धनपाल पुत्र गढ़ दानवीर अवधेश पुत्र रामेश्वर महावीर पुत्र कुलप सिंह आज सभी लोगों ने उसके भाई वीरेंद्र उर्फ धीरे उम्र करीब 55 वर्ष को एक-दो दिन पहले वसीयत करा ली थी इसके बाद उन्हें गायब कर दिया अनु छोटे भाइयों ने बड़े भाई दानवीर से पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा की वीरेंद्र उर्फ देवी सिंह की तबीयत खराब होने पर उन्हें बाहर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है जिसके बाद कमल सिंह अन्य अपने भाइयों के साथ अपने बीमार भाई वीरेंद्र को ढूंढता रहा लेकिन वह कहीं ना मिले लौट कर अपने गांव नगला परसी में पंचायत की तो आरोपी बड़े भाई दानवीर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है मौत से आहत कमल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि जमीनी लालच के कारण बड़े भाई दानवीर ने भाई वीरेंद्र उर्फ बीबी सिंह की हत्या कर दी जिसकी शिकायत उसने थाना सकीट मैं लिखित प्रार्थना पत्र के रूप में की है