आम आदमी पार्टी के भावी पार्षद प्रत्याशी मुख्तार अली की आवास से “गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ” पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।

आज वाराणसी के रोहित नगर नरिया 54 वार्ड से आम आदमी पार्टी के भावी पार्षद प्रत्याशी मुख्तार अली की आवास से “गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ” पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। यह पदयात्रा रोहित नगर नरिया क्षेत्र से होते हुए साकेत नगर , गांधी नगर, होते हुए भोगावीर, कौशलेश नगर, होते हुए बटुआ पूरा से वापस रोहित नगर नरिया से पदयात्रा का समापन किया गया। देश में फैले भ्रष्टाचार अपराध मुक्त भारत हो महंगाई के खिलाफ लड़ना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे , प्रमोद श्रीवास्तव ,अब्दुल रकीब एडवोकेट, रोहित मौर्या, सहजाद अली, जावेद अली , मुन्नवर अली , राजा, अल्लाउद्दीन अली ,अनवर अली ,आदि लोग मौजूद है