भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय हुए ये नाम,केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला

लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर लिया है।एक सीट से तीन-तीन उम्मीदवार के नाम तय करने के बाद पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है।अब केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवारों के नामों पर अन्तिम मुहर लगाएगा।
मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में तीनों सीटों पर उपचुनाव में उम्मीदवारों का पैनल पर मुहर लगाई गई।बैठक में प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे।
मैनपुरी लोकसभा सीट से शाक्य समाज के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने पर मंथन हुआ।बैठक में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, ममतेश शाक्य,प्रेम पाल और सतीश पाल के नाम पर चर्चा हुई।इसके अलावा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मैनपुरी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर के नाम पर भी मंथन हुआ।
भाजपा सूत्रों से खबर है कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट के लिए आकाश सक्सेना सबसे आगे हैं।इसके अलावा अभय गुप्ता और भारत भूषण गुप्ता का नाम भी पैनल में शामिल है। मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा से पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी,सुधीर सैनी, रुपेंद्र सैनी और प्रदीप सैनी के नाम पर मंथन हुआ।
आपको बता दें कि उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति तैयारी कर ली है।तीनों क्षेत्रों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभाएं करेंगे।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक व मंत्री भी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी मंत्रियों को बारी-बारी से तीनों क्षेत्रों में वार्ड की चुनावी सभा से लेकर बैठकों के लिए तैनात करने की योजना बनायी गई है।उपचुनाव की तीनों सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।