डीएपी उर्वरक संकट से मिली राहत किसान हुए खुश*
एटा_जलेसर रविवार को सहकारी समितियों में आसानी से डीएपी उर्वरक का वितरण होता रहा किसान बोले, उर्वरक मिलने से खेतों की समय से करेंगे बुवाई_

जलेसर। जनपद की सहकारी समितियां रविवार को किसानों के दबाव से मुक्त दिखाई दी। इसी क्रम में कृभको केंद्र जलेसर पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक के पहुंचने के बाद सारा दिन आसानी से वितरण होता रहा। इस दौरान उर्वरक को लेकर कहीं भी मारामारी जैसी स्थिति नहीं दिखाई दी, जिससे किसानों ने भी राहत की सांस ली है। केन्द्र प्रभारी/सचिव जगवेन्द्र सिंह ने बताया है कि हमारे केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है उर्वरक का कोई भी संकट नहीं है इस समय डीएपी उर्वरक आने से किसानों में डीएपी उर्वरक की आपूर्ति पूर्ण होती दिखाई दे रही है। सचिव ने कहा कि आज रविवार को भी 150 किसानों को डीएपी उर्वरक 1350 रुपये प्रति बैग के मूल्य पर जिलाधिकारी एटा के निर्देशानुसार उद्धरण खतौनी एवं किसानवही के आधार पर प्रत्येक किसान को डीएपी उर्वरक 2 से 4 बैग प्रति किसान दिया गया है। डीएपी उर्वरक बिक्री के समय सचिव के साथ मुख्य रूप से ब्लॉक उप कृषि अधिकारी राकेश यादव मौजूद रहे साथ ही जलेसर पुलिस ने किसानों के साथ रहकर शांति व्यवस्था को कायम रखा अंत में कृभको सचिव द्वारा बताया गया कि सोमवार को भी डीएपी उर्वरक की बिक्री का क्रम निरन्तर जारी रहेगा।