
एटा – थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, घर से नाराज़ होकर निकले 28 वर्षीय युवक को 24 घंटे के अंदर टूंडला जनपद फिरोजाबाद से सकुशल बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द। घटनाक्रमानुसार दिनांक 09.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना सकरौली एटा को 28 वर्षीय युवक के गुम हो जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा थाना पर गुमशुदगी दर्ज कर, सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से जानकारी करने तथा काफी अथक प्रयास करने के बाद ज्ञात हुआ कि युवक घर से नाराज़ होकर टूंडला जनपद फिरोजाबाद पहुंच गया था। युवक को टूंडला जनपद फिरोजाबाद से एटा लाकर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। एटा पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की आमजन द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।