तोते ने चुराया जर्नलिस्ट का इयरफोन, रिपोर्टिंग के कंधे पर बैठा और इयरफोन ले उड़ा

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एक तोते ने एक पत्रकार का एयरफोन चुरा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नेटिजन्स के बीच इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. इस घटना की सबसे फनी बात तो ये है कि जर्नालिस्ट एक शहर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्टिंग कर रहा था. तभी तोते ने उसका इयरफोन चुरा लिया.
जर्नालिस्ट निकोलस क्रुम्म का ये वीडियो जेने हैलहेड नाम की महिला ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि निकोलस किसी शहर में हुई चोरी के बारे में लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. तभी एक तोता उनके कंधे पर आकर बैठ जाता है. 10 सेकंड बैठने के बाद तोता उनका इयरफोन लेकर उड़ जाता है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि थोड़ी दूर पर तोते ने इयरफोन गिरा दिए जो रिपोर्टर को मिल गया.
रिपोर्टिंग के दौरान होने वाला ये पहला फनी वाकया नहीं है. पहले भी ऐसी कुछ घटनाएं हो चुकी हैं. सितंबर 2022 में कनाडा में एंकरिंग के दौरान एक महिला पत्रकार के मुंह में मक्खी चली गई थी. घटना ग्लोबल न्यूज चैलन की एंकर फराह नासिर के साथ हुई थी. उन्होंने खबर पढ़ते समय हवा में उड़ रही एक मक्खी को निगल लिया था.