
शादी के चार माह बाद ही विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार।
कासगंज।थाना गंजडुंडवारा में आदर्श गुप्ता पुत्र हरी शंकर गुप्ता निवासी मोहन पुर थाना सहावर ने लिखित तहरीर दी थी कि उन्होंने अपनी पुत्री आकांक्षा गुप्ता का विवाह ४/७/२२ को अमन गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी मो.घासी थाना गंजडुंडवारा के साथ किया था और शादी में २५ लाख के करीब खर्चा किया था लेकिन ससुराली जन स्कार्पियो की मांग करते थे तथा तभी से लगातार शारीरिक तथा मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे आखिर कार ६/११/२२ को सुरालियों ने आकांक्षा की गला घौट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मु. अ.सं. २७२/२२ , भा.दं.वि. ४९८ए/३०४ बी , ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं ३०२ के अन्तर्गत आकांक्षा के पति अमन पुत्र राकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।