नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलोजी के मुताबिक 1.57 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल, मणिपुर था.इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी*

* उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भूकंप के झटके आए गौरतलब है कि 6 नवंबर को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी. देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में 6 नवंबर को सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. इस भूकंप का असर भारत और चीन दोनों देशों में में हुआ था।