शोक सभा आज

एटा के सर्व सम्मानित पत्रकार बंधुओं को अत्यंत दुख के साथ सूचित कराना हैं कि हमारे पत्रकार साथी पंकज गुप्ता जी की परम पूजनीय माता जी एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीब शर्मा राज के निधन पर दोनों मृत आत्माओं की आत्म शांति हेतु आज बुधवार प्रातः 11:30 बजे स्थान पत्रकार शिबकुमार पाठक जी के निज निवास नन्हूमल चौराहे से आगे पुलियाँ गर्वी जैन गली स्थित आवास पर शोक सभा होगी । कृपया तय समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें ।